#daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः॥
.
*सवैया ग्रन्थ(सुन्दर विलास)*
साभार ~ @महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य - श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
*३. काल चितावनी को अंग*
.
*चेतन क्यौं न अचेतन ! ऊंघ न,*
*काल सदा सिर उपरि गाजै ।*
*रोकि रहै गढ़ कै सब द्वारनि,*
*तूं तब कौंन गली होइ भाजै ॥*
*आइ अचानक केश गहै जब,*
*पाकरि कै पुनि तोहि झुलाजै ।*
*सुन्दर कौन सहाइ करै जब,*
*मूंडहि मूंड भराभरि बाजै ॥११॥*
रे अविवेकिन ! तूँ क्यों निन्द्रा में पड़ा हुआ है ? सावधान क्यों नहीं होता ! तेरे सिर पर तेरी मौत मँडरा रही है !
उस ने तेरे गढ़(रक्षास्थान = शरीर) पर सब ओर से नियंत्रण कर लिया है, अब तूँ उससे बच कर किस मार्ग से निकल पायगा ?
वह अकस्मात् आ कर तेरे बाल पकड़ लेगी, और तुझे झकझोर देगी ।
श्री सुंदरदास जी कहते हैं - ऐसी भयानक स्थिति में तेरी सहायता करने कौन आयगा, जब कि यहाँ उपस्थित भीड़ के ही शिर एक दूसरे से टकरा कर भड़ाभड़ फूट रहे हैं ॥११॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें