गुरुवार, 26 जून 2014

दादू झूठा राता झूठ सौं ~ २

#daduji
卐 सत्यराम सा 卐
दादू बाहर का सब देखिये, भीतर लख्या न जाइ । 
बाहर दिखावा लोक का, भीतर राम दिखाइ ॥ 
दादू यह परिख सराफी ऊपली, भीतर की यहु नाहिं । 
अन्तर की जानैं नहीं, तातैं खोटा खाहिं ॥ 
दादू झूठा राता झूठ सौं, सॉंचा राता सॉंच । 
एता अंध न जानहिं, कहँ कंचन, कहँ कॉंच ॥ 
दादू सच बिन सांई ना मिलै, भावै भेष बनाइ । 
भावै करवत उर्ध्वमुख, भावै तीरथ जाइ ॥ 
दादू साचा हरि का नाम है, सो ले हिरदै राखि । 
पाखंड प्रपंच दूर कर, सब साधों की साखि ॥ 
---------------------------------------------- 
साभार : बिष्णु देव चंद्रवंशी ~ 

बाहरी पवित्रता की अपेक्षा हृदय की पवित्रता मनुष्य के चरित्र को उज्जवल बनाने में बहुत अधिक सहायक होती है ! मनुष्य को काम, क्रोध, हिंसा, वैर, दम्भ आदि दुर्गन्ध भरे कूड़े को बाहर फेंक कर हृदय को सदा साफ रखना चाहिये ! बाहर से निर्दोष कहलाने का प्रयत्न न कर मनसे निर्दोष बनना चाहिये ! मन से निर्दोष मनुष्य को दुनिया दोषी बतलावे तो भी कोई हानि नहीं; परन्तु मन में दोष रखकर बाहर से निर्दोष कहलाना हानिकारक है !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें