बुधवार, 2 जुलाई 2014

= बिनती का अंग ३४ =(२८)

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*#श्रीदादूदयालवाणी०आत्मदर्शन*
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज
.
*बिनती का अंग ३४*
.
*साहिब साधु दयालु हैं, हम ही अपराधी ।*
*दादू जीव अभागिया, अविद्या साधी ॥२८॥*
टीका ~ हे जिज्ञासुओं ! परमेश्वर और परमेश्वर के प्यारे अनन्य भक्त तो दयालु हैं, परन्तु ‘हम’ कहिये अज्ञानी अभागी जीव ने परमेश्वर से विमुख होकर, अनेक प्रकार के अपराधों में लगकर, अविद्या रूप कार्य की ही साधना करी ॥२८॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें