॥ श्री दादूदयालवे नमः॥
.
*सवैया ग्रन्थ(सुन्दर विलास)*
साभार ~ @महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य - श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
*३. काल चितावनी को अंग*
.
*दीर्घाक्षरी छन्द -*
*झूठे हाथी झूठे घोरा झूठे आगै झूठा दौरा,*
*झूठा बंध्या झूठा छोरा झूठा राजा रानी है ।*
*झूठी काया झूठी माया झूठा झूठै धंधा लाया,*
*झूठा मूवा झूठा जाया झूठी याकी वांनी है ॥*
*झूठा सोवै झूठा जागै झूठा झूझै झूठा भाजै,*
*झूठा पीछै झूठा लागै झूठै झूठी मांनी है ।*
*झूठा लीया झूठा दीया झूठा खाया झूठा पीया,*
*झूठा सौदा झूठै कीया ऐसा झूठा प्रांनी है ॥२५॥*
तेरे सामने दौड़ने वाले ये हाथी घोड़े मिथ्या हैं, इन में तूँ निरर्थक ही आसक्त हो रहा है ।
तेरी यह देह, यह सम्पति, तेरा दैनिक व्यावहारिक कार्य, तेरा जन्म - मरण, इनके विषय में तेरी धारणाएं भी मिथ्या ही हैं ।
तेरा सोना जागना, दौड़ना धूपना, कार्यों में व्यासक्त रहना, उन का निरन्तर पीछा करना - यह सब कुछ झूँठ है, मिथ्या है, काल्पनिक है ।
तेरा यह लेन देन, तेरा यह खाना पीना और लौकिक व्यवहार करना भी - सब कुछ मिथ्या ही है । अतः हे प्राणी ! तूँ असत्य की वास्तविकता को यथाशीघ्र समझ ले तो अच्छा ! ॥२५॥
{इस दीर्घाक्षरी छन्द में सभी अक्षर दीर्घ होने चाहिये । इसी विवशता के कारण यहाँ 'सुन्दर' शब्द का आभोग नहीं लगा है ।}
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें