🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*#श्रीदादूदयालवाणी०आत्मदर्शन*
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज
.
*बिनती का अंग ३४*
.
*सजीवन*
*फूटा फेरि संवार कर, ले पहुँचावे ओर ।*
*ऐसा कोई ना मिलै, दादू गई बहोर ॥३०॥*
टीका ~ ‘फूटा’ कहिये, विषय प्रवृत्तियों में छिन्न भिन्न हुए मन को ‘संवार’ अर्थात् विषय वासनाओं से हटाकर, आत्मा के स्मरण में लगावे और प्रारब्ध के अन्त तक, वृत्ति को स्थिर करके आत्म - साक्षात्कार तक की अवस्था को प्राप्त करा देवे । ऐसा कोई मुक्त पुरुष नहीं मिला, जो गई हुई आयु को सफल बना देवे ॥३०॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें