🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*#श्रीदादूदयालवाणी०आत्मदर्शन*
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज
.
*विनती का अँग ३४*
.
*अल्लह आली नूर का, भर - भर प्याला देहु ।*
*हम को प्रेम पिलाइ करि, मतवाला कर लेहु ॥७२॥*
टीका - हे अल्लाह ! तल स्पर्श रहित परमेश्वर ! आपके शुद्ध स्वरूप का दर्शनामृत रूप प्रेम का प्याला पिलाकर हम विरहीजनों को जगत की तरफ से उदासीन करके आप अपनी तरफ लेकर, हमको मतवाले बनाइये ॥७२॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें