रविवार, 24 अगस्त 2014

#daduji 

||दादूराम सत्यराम||
अल्लह आली नूर का, भर - भर प्याला देहु ।

हम को प्रेम पिलाइ करि, मतवाला कर लेहु ॥ ७३ ॥
टीका ~ हे अल्लाह ! तल स्पर्श रहित परमेश्वर ! आपके शुद्ध स्वरूप का दर्शनामृत रूप प्रेम का प्याला पिलाकर हम विरहीजनों को जगत की तरफ से उदासीन करके आप अपनी तरफ लेकर, हमको मतवाले बनाइये ॥ ७३ ॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें