शनिवार, 13 सितंबर 2014

= विं. त. ३६/३८ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*श्री सन्त-गुण-सागरामृत श्री दादूराम कथा अतिपावन गंगा* ~
स्वामी माधवदास जी कृत श्री दादूदयालु जी महाराज का प्राकट्य लीला चरित्र ~
संपादक-प्रकाशक : गुरुवर्य महन्त महामण्डलेश्‍वर संत स्वामी क्षमाराम जी ~
.
*(“विंशति तरंग” ३६/३८)*
.
*इन्दव छन्द -कूवां खुदाया खारा पानी निकला* 
मोरड़े ताल तटे वटवृक्ष जु, 
दादु दयालु धरैं निज ध्याना ।
सेवक आय करें परणाम रू, 
अर्ज करें - जल खार बरखाना ॥ 
आप दया कर दूर करो दुख, 
हो मधुरा जल, भाखहु थाना ।
संत दया करि ताहिं बतावत, 
ताल तटे इक कूप खुदाना ॥३६॥ 
कूप खुदाय रु बांध दिये जन, 
खारहिं नीर तहाँ पुनि आये ।
आप दया करि नीर - कमण्डलु, 
झारि भरी पुनि कूप गिराये ॥ 
अमृत तुल्य हों पुनि नीर जु, 
मिष्ठ सुपेय भरे सरसाये ।
पीवत नीर भये जन तृप्तहि, 
यों जनता दुख ताप नशाये ॥३७॥ 
.
*- दोहा -*
*मोरड़ा कूप में श्री दादूजी ने कमण्डल पानी डाला मिठा हुआ* 
सोलह सो अट्ठावना, लीला मोरड़े कीन्ह ।
नीर मधुर करि कूप में, दादू परचा दीन्ह ॥३८॥ 
श्री दादूजी मोरड़ा ग्राम में एक वटवृक्ष के नीचे भजन ध्यान में लीन थे । उस समय एक सेवक ने आकर प्रार्थना की - हे गुरुदेव ! ग्राम में सभी कूपों का जल खारा है, जिससे ग्रामवासी दु:खी है । आप कृपा करके मीठे पानी का उपाय बताइये । श्री दादूजी ने कहा - इस तालाब के किनारे एक कूप खोद लो, उसमें मीठा पानी आयेगा । 
संत आज्ञा मानकर ग्रामवासियों ने तालाब के किनारे एक कूप खोद लिया, किन्तु उसमें भी खारा पानी ही निकला । तब परमसिद्ध श्री दादूजी ने दया करके अपने कमण्डल का जल उस कूप में डाला, जिसके प्रभाव से उस कूप का जल सदा के लिये मीठा हो गया । अमृततुल्य सुपेय उस कूप जल को पीकर ग्रामवासी तृप्त हो गये, उनका दु:ख सन्ताप दूर हो गया । मोरड़ा में यह लीला विक्रम संवत १६५८ में हुई ॥३६-३८॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें