मंगलवार, 28 अक्टूबर 2014

= १५८ =

#daduji
卐 सत्यराम सा 卐
दादू भीतर पैसि कर, घट के जड़े कपाट । 
सांई की सेवा करै, दादू अविगत घाट ॥
========== 
यदि तुम उस जगत सृष्टा स्वामी की अपने शुघ्दअन्त:करण से सेवा करोगे तो इस अन्त:करण मे उस के दर्शन(दीदार) करने में समर्थ हो सकोगे; क्योकि वह भक्तो का प्रेमी प्रभु अपने भक्तो से कभी दूर नहीं रहता ॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें