#daduji
卐 सत्यराम सा 卐
साहिब जी की आत्मा, दीजे सुख संतोंष ।
दादू दूजा को नहीं, चौदह तीनों लोक ॥
दादू जब प्राण पिछाणै आपको, आत्म सब भाई ।
सिरजनहारा सबनि का, तासौं ल्यौ लाई ॥
आत्मराम विचार कर, घट घट देव दयाल ।
दादू सब संतोंषिये, सब जीवों प्रतिपाल ॥
--------------------------------------------
इस विश्व में प्राप्त करने के लिए कुछ भी नहीं है | तुम यहाँ देने आए हो |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें