॥ श्री दादूदयालवे नमः॥
.
*सवैया ग्रन्थ(सुन्दर विलास)*
साभार ~ @महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य - श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
*१२. चाणक को अंग*
.
*आपुन आपुन थान मुकाम,*
*सराहन कौं सब बात भली है ।*
*यज्ञ ब्रतादिक तीरथ दान,*
*पुरान कथा जु अनेक चली है ॥*
*कोटिक और उपाय जहां लग,*
*ते सुनि कैं नर बुद्धि छली है ।*
*सुन्दर ज्ञान बिना न कहूं सुख,*
*भूलनि की बहु भांति गली है ॥२१॥*
*आध्यात्मिक सुख प्राप्ति का मार्ग* : अपने अपने मत, सम्प्रदाय तथा स्थान की प्रशंसा करना सभी को अच्छा लगता है ।
यज्ञ, व्रत, तीर्थ एवं दान आदि सत्कर्मों की पुराण कथाओं में विविध प्रकार से प्रशंसा की गयी है ।
वहाँ ऐसे करोड़ों उपाय बताते हुए सामान्य जनो के लिये बुद्धिभ्रम ही पैदा किया है ।
इस प्रसंग में *श्री सुन्दरदास जी* का यही निश्चित मत है कि, प्रमाद करने के तो बहुत मार्ग मिल जायंगे; परन्तु वास्तविकता यही है कि तत्वज्ञान के बिना ऐकान्तिक सुख की प्राप्ति असम्भव है ॥२१॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें