#daduji
卐 सत्यराम सा 卐
एक तुम्हारे आसरे, दादू इहि विश्वास ।
राम भरोसा तोर है, नहिं करणी की आस ॥
रहणी राजस ऊपजै, करणी आपा होइ ।
सबथैं दादू निर्मला, सुमिरण लागा सोइ ॥
दादू मन अपना लै लीन कर, करणी सब जंजाल ।
साधू सहजैं निर्मला, आपा मेट संभाल ॥
------------------------------------------
Bhakti Samvaad - भक्ति संवाद - Devotional Discussion
भोलापन, भाव, भरोसा - सेवा, साधना सुमिरन
जिसमें भोलापन हो, भाव हो, जिसे प्रभु पर भरोसा हो, वही भक्त है। जो सदा निष्काम भाव से सबकी सेवा में रत रहे, ईश्वर को पाने की राह में साधना में लगा रहे और जिसे सदा सर्वदा प्रभु का सुमिरन हो, वही भक्त है।
~ परम पूज्य भाईश्री रमेश भाई जी ओझा
.
One who possesses an innocent heart(bholaapan), is always in a devotional state of mind(bhaav), and has full faith on God(bharosa), is a devotee(Bhakt). One who is always indulged in selfless service for everyone(seva), is dedicated on the path of self-realization and devotion(sadhna), and who always thinks of God(sumiran) is a devotee(Bhakt).
~ Param Poojya Bhaishri Ramesh Bhai ji Oza
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें