卐 सत्यराम सा 卐
हनुमान जयंती पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ smile emoticon
दादू तो आदू भये, आज काल के नाहिं ।
रामचन्द्र लंका चढ़े, दादू थे दल माहिं ।।
दादूपंथी सुन्दर-सेना(सात जमात) में नागा संतों के आराध्य के रूप में श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति तथा ध्वज पर चिन्हित चित्र का महत्व है ~
- स्वामी श्री कनीरामजी दादूपंथी "श्री दादूपंथ विभूषण"
अध्यक्ष - अखिल भारतीय श्री दादूदयाल महासभा प्रन्यास, जयपुर, राजस्थान ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें