॥ श्री दादूदयालवे नम: ॥
१८४. मन प्रति उपदेश । राज मृगांक ताल
मन रे, बहुरि न ऐसे होई ।
पीछै फिर पछतावेगा रे, नींद भरे जनि सोई ॥ टेक ॥
आगम सारे संचु करीले, तो सुख होवै तोही ।
प्रीति करि पीव पाइये, चरणों राखो मोही ॥ १ ॥
संसार सागर विषम अति भारी, जनि राखै मन मोही ।
दादू रे जन राम नाम सौं, कश्मल देही धोई ॥ २ ॥
टीका ~ ब्रह्मऋषि सतगुरुदेव, इसमें मन प्रति उपदेश करते हैं कि हे हमारे मन ! ऐसा मनुष्य जन्म का अवसर फिर नहीं मिलेगा । फिर चौरासी में जाकर पश्चात्ताप करना पड़ेगा । इसलिये अब मोहरूप गहरी निद्रा में नहीं सोना । आगे के लिये परमेश्वर का नाम - स्मरण रूपी सार कमाई संचित कर ले, तभी तेरे को आगे का सुख प्राप्त होगा । परमेश्वर से प्रीति करके उस पीव को प्राप्त कर ले, तो वह परमेश्वर तेरे को अपने चरणों में मोहित करके रखेंगे । क्योंकि इस संसार - समुद्र से तैरना, बड़ा भारी कठिन काम है । अपने मन को परमेश्वर के अलावा नाम रूपी पदार्थों में मोहित करके नहीं रखना । हे जनों ! राम - नाम के स्मरण द्वारा, अपने स्थूल - सूक्ष्म शरीर के पापों को धो लीजिये । तभी कल्याण को प्राप्त होंगे ।
O mind, such an opportunity will not come again.
Do not sleep so soundly, for you will repent later on.
You will attain bliss if you imbibe the essentials
of the sacred science.
The Lord is found by means of love;
He will keep me at his holy feet.
The ocean of the world is most dreadful;
Keep me not there, O Dadu.
Wash off the blemishes of self, O friend,
with the Name of the Lord.
* The feet of the Master of Lord symbolize shelter or protection for the disciple, and surrender at the Master’s or Lord’s feet is an expression of humility and submission. The feet of the Master can also have an esoteric significance, referring to the feet of the Radiant Form of the Master seen within at the eight-petalled lotus on the astral plane.
(English translation from
"Dadu~The Compassionate Mystic"
by K. N. Upadhyaya~Radha Soami Satsang Beas)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें