卐 सत्यराम सा 卐
दादू मन ही मरणा ऊपजै, मन ही मरणा खाइ ।
मन अविनासी ह्वै रह्या, साहिब सौं ल्यौ लाइ ॥ १३४ ॥
टीका ~ हे जिज्ञासुओं ! विषयाकार बहिरंग मन से ही संसार का बन्धन रूप मरणा उत्पन्न होता है । जब मन परमेश्वर के सम्मुख होकर नाम - स्मरण में दत्त - चित्त होता है, तब यह मन, प्राण - पिण्ड के वियोग रूप मरणे को खा लेता है, फिर यह मन अविनाशी परमात्मा से लय लगा कर स्वयं अविनाशी हो जाता है ॥ १३४ ॥
एक एव मनो देवो ज्ञेय: सर्वार्थसिद्घिद: ।
अनेन विफल: क्लेश: सर्वेषां तत् जपं विना ॥
मन ही सन्मुख नूर है, मन ही सन्मुख तेज ।
मन ही सन्मुख ज्योति है, मन ही सन्मुख सेज ॥ १३५ ॥
टीका ~ हे जिज्ञासुओं ! अन्तर्मुख मन के सन्मुख ही परमेश्वर, नूररूप, तेजरूप, ज्योतिरूप से प्रत्यक्ष हैं । फिर यह मन, शुद्ध हृदय रूपी सेज सँवार कर परमेश्वर के सन्मुख ओत - प्रोत भाव से अभेद हो जाता है ॥ १३५ ॥
(श्री दादूवाणी ~ मन का अंग)
चित्र सौजन्य ~ मुक्ता अरोड़ा स्वरूप निश्चय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें