बुधवार, 20 अप्रैल 2016

= स्मरण का अंग =(२/४९-५१)


॥ श्री दादूदयालवे नम: ॥
"श्री दादू अनुभव वाणी" टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥
.
= स्मरण का अँग २ =
.
दादू राम कहे सब रहत है, आदि अंत लौं सोइ ।
राम कहे बिन जात है, यहु मन बहुरि न होइ ॥४९॥
राम - भजन करने से राम, जन्म से मरण पर्यन्त सर्वकाल में सहायक होकर साथ रहते हैं और राम - स्मरण न करने से यह प्राणी नाना दु:खों में पड़ता है । अत: हे मन ! यह मानव शरीर का स्वर्ण अवसर पुन: शीघ्र न मिलेगा, सचेत हो ।
दादू राम कहे सब रहत है, जीव ब्रह्म की लार ।
राम कहे बिन जात है, रे मन हो हुशियार ॥५०॥
निष्काम भाव से राम - भजन करने से आत्मज्ञान होकर सभी कर्मों का प्रवाह रुक जाता है और जीव ब्रह्म - भाव को प्राप्त हो जाता है । राम - भजन बिना प्राणी कर्मों के प्रवाह में बहता ही रहता है । अत: हे मन ! सावधान होकर शीघ्र निष्काम - भाव से राम - भजन में ही लग जा ।
परोपकार
हरि भज साफल जीवना, पर उपकार समाइ ।
दादू मरणा तहां भला, जहां पशु पँखी खाइ ॥५१॥
जीवन - सफलता का हेतु बता रहे हैं - हरि भजन करते हुए परोपकार में लगने से ही जीवन की सफलता है । परोपकार में तो यहां तक कर्त्तव्य है कि - देह त्याग भी ऐसे स्थान में किया जाय, जहां शरीर को पशु पक्षी भक्षण करके तृप्त हो सकें ।
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें