🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🙏 *श्री दादूदयालवे नमः ॥* 🙏
🌷 *#श्रीसुन्दर०ग्रंथावली* 🌷
रचियता ~ *स्वामी सुन्दरदासजी महाराज*
संपादक, संशोधक तथा अनुवादक ~ स्वामी द्वारिकादासशास्त्री
साभार ~ श्री दादूदयालु शोध संस्थान
अध्यक्ष ~ गुरुवर्य महमंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमारामजी महाराज
https://www.facebook.com/DADUVANI
.
*सर्वांगयोगप्रदीपिका१(ग्रन्थ२) ~ प्रथम उपदेश*
.
*भक्तिशास्त्रकर्त्ता आचार्य*
*सनकादिक नारद मुनी, शुक्र अरु ध्रुव प्रहलाद ॥*
*भक्ति योग सो इन कियौ, सद्गुरु कैं जु प्रसाद ॥३॥*
सनक, सनन्दन, सनातन, सनत्कुमार(सनत्कुमारसंहिता), महर्षि नारद(नारदपंचरात्र), शुकदेव(भागवत), ध्रुव तथा प्रहलाद(विष्णुपुराणादि में वर्णित भक्त) सद्गुरु की कृपा से ये भक्तियोग के आचार्य(प्रवक्ता) हुए हैं ॥३॥
.
*योगशास्त्रकर्त्ता आचार्य*
*आदिनाथ मत्सेंद्र अरु, गोरख चर्पट मीन ॥*
*काणेरी चौरंग पुनि, हठ सु योग इनि कीन ॥४॥*
श्रीआदिनाथजी, श्रीमत्स्येन्द्रनाथजी, श्रीगोरखनाथजी, श्रीचर्पटनाथजी, श्रीमीननाथजी, श्रीकावेरीनाथजी, श्रीचौरंगीनाथजी आदि सिद्ध महात्मा हठयोग के आचार्य हुए हैं । अर्थात् इन सभी ने हठयोग के अलग-अलग प्रामाणिक ग्रन्थ बनाये हैं ॥४॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें