🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🙏 *श्री दादूदयालवे नमः ॥* 🙏
🌷 *#श्रीसुन्दर०ग्रंथावली* 🌷
रचियता ~ *स्वामी सुन्दरदासजी महाराज*
संपादक, संशोधक तथा अनुवादक ~ स्वामी द्वारिकादासशास्त्री
साभार ~ श्री दादूदयालु शोध संस्थान
अध्यक्ष ~ गुरुवर्य महमंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमारामजी महाराज
https://www.facebook.com/DADUVANI
.
*सर्वांगयोगप्रदीपिका१(ग्रन्थ२) ~ प्रथम उपदेश*
.
*केचित् मरहिं खड्ग की धारा ।*
*नृपति हौंन के काज गंवारा ।*
*केचित् मगर-भोज तन करहीं ।*
*झंपापात देह परिहरहीं ॥४१॥*
कुछ लोग अगले जन्म में राजा बनने के लिये तलवार की धार से मरना कबूल करते हैं । कुछ लोग तपस्या के बहाने जल में डूब कर अपना शरीर मगरमच्छ को खिला देते हैं । और कुछ लोग हैं कि अपने आप को पिटारी में बन्द कराकर प्राण त्याग देते हैं ॥४१॥
.
*केचित् जाइ हिंवारै सीझैं ।*
*मन की मूठी तहां अति रीझैं ।*
*केचित् गरा सारि तन त्यागैं ।*
*यातै कछू पाइ हैं आगैं ॥४२॥*
कोई हिमालय में जाकर अपने को गला देते हैं, इस तरह करते हुए वे मन में बहुत प्रसन्न होते हैं । कुछ अपनें शरीर काट कर सन्तोष पा लेते हैं कि सम्भव है इस कार्य से हमें इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में जरुर मोक्ष मिल जायगा ॥४२॥
(क्रमशः)
🙏 *श्री दादूदयालवे नमः ॥* 🙏
🌷 *#श्रीसुन्दर०ग्रंथावली* 🌷
रचियता ~ *स्वामी सुन्दरदासजी महाराज*
संपादक, संशोधक तथा अनुवादक ~ स्वामी द्वारिकादासशास्त्री
साभार ~ श्री दादूदयालु शोध संस्थान
अध्यक्ष ~ गुरुवर्य महमंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमारामजी महाराज
https://www.facebook.com/DADUVANI
.
*सर्वांगयोगप्रदीपिका१(ग्रन्थ२) ~ प्रथम उपदेश*
.
*केचित् मरहिं खड्ग की धारा ।*
*नृपति हौंन के काज गंवारा ।*
*केचित् मगर-भोज तन करहीं ।*
*झंपापात देह परिहरहीं ॥४१॥*
कुछ लोग अगले जन्म में राजा बनने के लिये तलवार की धार से मरना कबूल करते हैं । कुछ लोग तपस्या के बहाने जल में डूब कर अपना शरीर मगरमच्छ को खिला देते हैं । और कुछ लोग हैं कि अपने आप को पिटारी में बन्द कराकर प्राण त्याग देते हैं ॥४१॥
.
*केचित् जाइ हिंवारै सीझैं ।*
*मन की मूठी तहां अति रीझैं ।*
*केचित् गरा सारि तन त्यागैं ।*
*यातै कछू पाइ हैं आगैं ॥४२॥*
कोई हिमालय में जाकर अपने को गला देते हैं, इस तरह करते हुए वे मन में बहुत प्रसन्न होते हैं । कुछ अपनें शरीर काट कर सन्तोष पा लेते हैं कि सम्भव है इस कार्य से हमें इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में जरुर मोक्ष मिल जायगा ॥४२॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें