गुरुवार, 22 जून 2017

= माया का अंग =(१२/८८-९०)

#daduji


卐 सत्यराम सा 卐 
*श्री दादू अनुभव वाणी* 
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥
.
*माया का अंग १२*
.
बाजी मोहे जीव सब, हमको भुरकी बाहि । 
दादू कैसी कर गया, आपण रह्या छिपाइ ॥ ८८॥ 
ईश्वर यह कैसी विचित्र लीला कर गया है - हम सब जीवों को माया रूप भुरकी डाल कर मोहित कर दिया है और आप हमारे हृदय में रहकर भी हमसे छिप रहा है । 
.
दादू सांई सत्य है, दूजा भरम विकार । 
नाम निरंजन निर्मला, दूजा घोर अँधार ॥ ८९॥ 
इस सँसार - बाजी का स्वामी परमात्मा ही सत्य है । उससे भिन्न जो भी विकार हैं, वे भ्रम रूप हैं । प्राणी को निरंजन राम का नाम ही निर्मल करता है । दूसरे विकार तो घोर मोहान्धकार में डालते हैं । 
.
दादू सो धन लीजिये, जे तुम सेती होइ । 
माया बांधे कई मुये, पूरा पड्या न कोइ ॥ ९०॥ 
हे साधको ! यदि तुमसे प्रयत्न हो सके तो ब्रह्म साक्षात्कार - धन को ही प्राप्त करो, साँसारिक माया रूप धन को संग्रह करते - करते तो कितने ही मर गये हैं किन्तु किसी को भी पूर्ण सँतोष नहीं हुआ है ।
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें