सोमवार, 25 सितंबर 2017

= साँच का अंग =(१३/१३६-८)


#daduji
卐 सत्यराम सा 卐
*श्री दादू अनुभव वाणी* 
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥
.
*साँच का अंग १३*
.
सूधा मारग सांच का, सांचा हो सो जाइ ।
झूठा कोई ना चले, दादू दिया दिखाइ ॥१३६॥
सँतों ने सभी को सत्य का सरल मार्ग दिखा दिया है किन्तु उसमें जो सच्चा होता है वही गमन करता है । झूठा कोई भी नहीं चल पाता ।
साहिब सौं सांचा नहीं, यहु मन झूठा होइ ।
दादू झूठे बहुत हैं, सांचा विरला कोइ ॥१३७॥
प्राणियों का यह मन झूठे विषयों में लग कर झूठा हो रहा है । सत्य परब्रह्म परायण होकर सच्चा नहीं रहता । उक्त प्रकार से झूठे मन वाले, झूठे प्राणी सँसार में बहुत हैं । सत्य ब्रह्म - परायण मनवाला सच्चा साधक कोई विरला ही है ।
दादू सांचा अँग न ठेलिये, साहिब माने नाँहिं ।
सांचा शिर पर राखिये, मिल रहिये ता माँहिं ॥१३८॥

सत्य - स्वरूप को अन्त:करण से दूर न करो, सत्य के त्याग को भगवान् अच्छा नहीं मानते । सँत, शास्त्र, सद्गुरु का सत्य ब्रह्म सम्बन्धी उपदेश शिरोधार्य समझ कर धारण करो और आत्म रूप से उस परब्रह्म में ही मिल कर रहो=आत्मा को ब्रह्म भिन्न मत समझो ।
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें