#daduji
卐 सत्यराम सा 卐
*दादू देखु दयाल की, गुरु दिखाई बाट ।*
*ताला कूंची लाइ कर, खोले सबै कपाट ॥*
======================
**श्री रज्जबवाणी**
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥
साभार विद्युत् संस्करण ~ Mahant Ramgopal Das Tapasvi
.
**श्री रज्जबवाणी गुरु संयोग वियोग माहात्म्य का अंग ९**
.
रज्जब शबद समुद्र मधि, मत१ मुक्ता निज ठौर ।
सो गुरु मरजीवे बिना, आनि२ न सकई और ॥५३॥
समुद्र में मोती अपने स्थान पर है, उसे मरजीवा बिना अन्य कोई भी नहीं ला सकता । वैसे ही शब्दों में विचार हैं किन्तु उसे गुरु बिना अन्य कोई भी नहीं निकाल सकता, गुरु ही निकाल कर शिष्यों को प्रदान करते हैं ।
.
रज्जब शाल१ ताला जङ्या, अर्थ द्रव्य धर माँहिं ।
सु गुरु दृष्टि कूंची बिन, हस्त सु आवे नाँहिं ॥५४॥
शब्द रूप घर१ में अर्थ रूप धन रखकर, अज्ञान रूप ताला लगा दिया है, यह सद्गुरु की युक्ति-युक्त ज्ञान-दृष्टि रूप ताली के बिना अन्त:करण रूप हाथ में नहीं आ सकता ।
.
वायक१ बादल अर्थ जल, गुरु आज्ञा सु निकास ।
बिना संयोग वर्षा बिना, चेले चकहु२ निरास ॥५५॥
बदलों में जल है किन्तु वर्षा के योग बिना खेती२ को नहीं मिलता । वैसे ही शब्दों१ में ज्ञान रूप अर्थ है, किन्तु वह गुरु आज्ञा से ही निकलता है, बिना गुरु संयोग के शिष्य शब्दों से निराश हुये - से ही रहते हैं ।
.
महापुरुष पारस परसि, पलटहिं प्राण सु धात ।
मिलतौं मंगल मौन में, रज्जब तहाँ न बात ॥५६॥
पारस से लोह धातु मिलती है तब तत्काल स्वर्ण रूप में बदल जाती है । वैसे ही महापुरुष से प्राणी मिलता है तब मौन में अखण्ड शांति रूप मंगल होता है, और वहाँ ब्रह्म भिन्न सांसारिक बात नहीं होती ।
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें