शुक्रवार, 15 मार्च 2019

= सुन्दर पदावली(१६.राग सोरठ - १५/१) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= १६. राग सोरठ (१५/१)=*
.
*भाई रे प्रकट्या ज्ञान उजाला ।* 
*अहंकार भ्रम गयौ बिलाई,*
*सतगुरु किये निहाला ॥(टेक)* 
*इहै ज्ञान गहि ब्रह्मा बोले*
*कहिये आदि कुलाला ।* 
*इहै ज्ञान गहि सत गुन धरिकैं*
*बिष्णु करैं प्रतिपाला ॥१॥* 
*इहै ज्ञान गहि शंकर गौरी*
*प्रेम मग्न मति वाला ।* 
*इहै ज्ञान गहि शुक मुनि नारद*
*बोलत बैंन रसाला ॥२॥* 
ज्ञान का प्रकाश हो गया है । इसके कारण, सांसारिक मिथ्याभिमान एवं भ्रम दोनों निवृत हो गये हैं । ऐसा करते हुए गुरुदेव ने मुझ को कृतकृत्य(उपकृत) कर दिया है ॥टेक॥ 
इसी ज्ञान का ब्रह्मा ने उपदेश किया था, जो लोक में आदि कुलाल(विधाता) कहे गये । इसी ज्ञान को विष्णु ने कहा था, जो सत्त्वगुण के आश्रय से जगद्रक्षक बने ॥१॥ 
इसी ज्ञान का आश्रयण कर शिवपार्वती आध्यात्मिक प्रेम में उन्मत्त हुए । शुकदेव एवं नारद मुनि भी इसी ज्ञान के आलम्बन से भक्ति सूत्र के वक्ता बने ॥२॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें