बुधवार, 6 मार्च 2019

= सुन्दर पदावली(१६.राग सोरठ - ११/२) =

#daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= १६. राग सोरठ (११/२)=*
*दया करी उनि सब सुष दाता,*
*अबकै लिये उबारी हो ।* 
*भवसागर मैं बूडत काढे,*
*ऐसै परउपगारी हो ॥३॥* 
*गुरु दादू के चरण कंवल परि,*
*मेल्हौं सीस उतारी हो ।* 
*और कहा ले आगै राषै,*
*सुन्दर भेट तुम्हारी हो ॥४॥* 
उन सर्वसुखदायक गुरुदेव ने मुझ पर बहुत कृपा की है । उनने अपने उपदेश के प्रभाव से मेरा जगत् से उद्धार कर दिया है । उनने भवसागर में डूबते हुए मुझको निकल लिया है ? वे ऐसे परोपकारी हैं ॥३॥ 
अतः मैं अपने गुरुदेव श्रीदादूदयाल के चरण कमलों पर अपना मस्तक न्यौछावर(त्याग) करता हूँ । महाराज सुन्दरदासजी कहते हैं – इससे उत्तम भेंट अन्य क्या हो सकती है जो मैंने अभी आप को अर्पित की है ॥४॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें