गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

= सुन्दर पदावली(१९.राग बसंत - ४/२) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
.
*जब षेलि माल्हि कैं चले न्हांन,*
*पुनि सोक सरोवर कियौ सनान ।* 
*संसै को तिलक दियौ लिलाट,*
*गये आप आपकौं बारह बाट ॥३॥* 
*इहै जांनि तुरत हम छूटे भागि,*
*यह सब जग देष्यौ जरत आगि ।* 
*अपने सिर की फिरि डारी पोट,*
*जन सुन्दर पकरी हरि की वोट ॥४॥* 
तब उस खेल के बाद वे सब स्नान हेतु आगे बढ़े, और शोक रूप सरोवर में स्नान किया । ललाट(मस्तक) पर संशय का तिलक लगाया, तब सभी अपने अपने कार्य में संलग्न हो गये ॥३॥ 
यह सब देख कर, हम तत्काल वहाँ से दूर हो गये(भाग चले); क्योंकि वहाँ समस्त प्रदेश ही जल उठा था । श्रीसुन्दरदासजी ने अपने सिर का सांसारिक भार दूर फेंककर भगवान् का सहारा पकड़ा ॥४॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें