शनिवार, 6 अप्रैल 2019

= सुन्दर पदावली(१८. राग रामगरी - ६/१) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
.
*यहु तन ना रहै भाई ।* 
*दिना दहुं चहुं मांहिं सबको चल्यौ जग जाई ॥(टेक)* 
*बिष्णु ब्रह्मा शेष शंकर सो न थिर थाई ।* 
*देव दानव इन्द्र केते गये बिनसाई ॥१॥* 
अरे भाई ! हमारा यह शरीर सर्वथा नाशवान् है । हम सभी का यह शरीर एक दिन इस संसार को छोड़कर चला जायगा ॥टेक॥ 
बड़े बड़े ब्रह्मा, विष्णु या शंकर अवतरित हुए, वे भी स्थिर नहीं रह पाये । कितने ही देव, दानव, इन्द्र आये और नष्ट हो गये ॥१॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें