सोमवार, 15 जुलाई 2019

= १८ =

#daduji

॥ दादूराम सत्यराम ॥ 

*श्री दादू अनुभव वाणी, द्वितीय भाग : शब्द* 
*राग गौड़ी १, गायन समय दिन ३ से ६* 
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥ 
.
१८ - विरह विलाप विनती । तृतीय ताल
तो लग१ जनि मारे तूँ मोहि, 
जो लग मैं देखूँ नहिं तोहि ॥टेक॥
अब के विछुरे मिलन कैसे होइ, 
इहि विधि बहुरि न छीन्हे कोइ ॥१॥
दीन दयाल दया कर जोइ, 
सब सुख आनँद तुम तैं होइ ॥२॥
जन्म - जन्म के बन्धन खोइ, 
देखन दादू अहनिश रोइ॥३॥
.
भक्त वत्सलता का निश्चय करके विरह दुख निवारणार्थ विलाप युक्त विनय कर रहे हैं - प्रभो ! तब तक आप मेरे प्राण पिंड का वियोग मत१ करना, जब तक मैं आपके दर्शन न कर लूँ । 
.
इस मानव देह में आकर भी आप से न मिल सका तब अन्य शरीरों में तो इस शरीर के समान मेरे मन, बुद्धि आदि कोई भी आपको न पहचान सकेंगे, फिर उनमें मिलना कैसे होगा ? 
.
हे आनँद - स्वरूप ! आपके मिलने से ही जन्म जन्मान्तरों के कर्म - बन्धन नष्ट होकर, मुझे सब प्रकार से सुख होगा । 
.
मैं वियोगी आप के दर्शनार्थ दिन - रात रो रहा हूं; अत: हे दीनदयालो ! दया करके मेरी ओर देखिये ।
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें