मंगलवार, 17 सितंबर 2019

= सुन्दर पदावली(२७. राग धनाश्री - ५/१) =

#daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
.
*अहो हरि देहु दरस*
*अरस परस तरसत मोहि जाई ।* 
*प्रान त्याग हौंन लाग*
*मिलिहौ कब आई ॥(टेक)* 
*फिरत हौं उदास बास आस एत तेरी ।* 
*निस बासर कल न परत देहु दादि मेरी ॥१॥* 
हे हरि ! आप मुझे साक्षात् दर्शन दीजिये, क्योंकि मैं आपके दर्शन के बिना बहुत व्याकुल हूँ । अब तो आपके दर्शन बिना मेरे प्राणत्याग की स्थिति आ गयी है । आपके दर्शन कब होंगे । आप मुझे कब मिलोगे ॥टेक॥ 
अब मैं आपके बिना सदा उदास रहता हुआ निरुदेश्य इधर उधर घूमता रहता हूँ । मुझे आपके बिना, न दिन न रात, कभी चैन नहीं मिलता । मेरी रक्षा कीजिये ॥१॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें