बुधवार, 11 सितंबर 2019

= ३० =

🌷🙏🇮🇳 #daduji 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 卐 सत्यराम सा 卐 🇮🇳🙏🌷
*बाकी कौन बिगारै, जाकी आप सुधारै ।*
*कहै दादू सो कबहूँ न हारै, जे जन सांई संभारै ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ शूरातन का अंग)*
=====================
साभार ~ Tapasvi Ram Gopal
.
श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ## नम्रता ## २१
#########################
नम्र रहे बलवान से, होता हित सत जान ।
बैंत न आत प्रश्न का, उत्तर गंग बखान ॥१५३॥
एक समय सब नदियों से प्रश्न किया गया कि तुम्हारे में अन्य सब वृक्ष तो बहकर आते है किन्तु बैंत क्यो नहीं आता है ? यह सुनकर सब सब नदियों में मुख्य गंगाजी ने कहा - बैंत हमारे वेग को देखकर नीचा नम जाता है और सदा हमारे अनुकूल रहता है । उसकी इस नम्रता के कारण ही हम उसे नहीं उखाड़ती है । 
इससे सूचित होता है कि नम्रतावाले को बलवानों से भी भय नहीं हो सकता है ।
### श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ###
### श्री नारायणदासजी पुष्कर, अजमेर ###
######## सत्य राम सा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें