🌷🙏🇮🇳 #daduji 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 卐 सत्यराम सा 卐 🇮🇳🙏🌷
*यहु घट बोहित धार में, दरिया वार न पार ।*
*भैभीत भयानक देखकर, दादू करी पुकार ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ विनती का अंग)*
=====================
साभार ~ Tapasvi Ram Gopal
.
*प्रार्थना से भले कार्यक्रम भी पूर्ण हो -*
############################
करे प्रार्थना होत है, भले कार्यक्रम पूर्ण ।
मूलर की विनती करत, हटा कोहरा तूर्ण ॥१५८॥
जार्ज मूलर जहाज से कनाडा जा रहे थे । अचानक चारों ओर धना कोहरा छा गया । उससे जहाज को रोकना पड़ा । चौबीस घंटे बीत गये किन्तु आकाश साफ नहीं हुआ । मूलर ने जहाज के कप्तान को अपना कार्यक्रम सुनाते हुये कहा - 'मुझे शनिवार को तीसरे पहर क्यूबेक अवश्य पहुँचना है ।'
कप्तान - 'यह असंभव है ।'
मूलर - 'मैनें पिछले सत्तावन वर्षों मे अपना कार्यक्रम नहीं तोड़ा है, यदि तुम्हारा जहाज नहीं पहुँचा तो ईश्वर कोई दुसरा रास्ता निकालेगा ।'
यह कहकर मूलर ने भगवान से प्रार्थना की ।
फिर तो शीध्र ही कोहरा हट गया और मूलर ठीक समय पर क्यूबेक पहुँच गये ।
इससे सूचित होता है कि प्रार्थना से भले कार्यक्रम में आने वाले विध्न भी नष्ट हो जाते हैं ।
### श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ###
### श्री नारायणदासजी पुष्कर, अजमेर ###
######## सत्य राम सा

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें