शनिवार, 30 नवंबर 2019

= ११४ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷

🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷

🙏 *#श्रीदादूअनुभववाणी* 🙏

*द्वितीय भाग : शब्द*, *राग कान्हड़ा ४ (गायन समय रात्रि १२ से ३)*

साभार ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, राज. ॥

.

११४ - विनती । पँचम ताल
बाबा ! मन अपराधी मेरा, कह्या न मानै तेरा ॥टेक॥
माया मोह मद माता, कनक कामिनी राता ॥१॥
काम क्रोध अहँकारा, भावै विषय विकारा ॥२॥
काल मीच१ नहिं सूझै, आतम राम न बूझै ॥३॥
सम्रथ सिरजनहारा, दादू करै पुकारा ॥४॥
.
मन - सुधारार्थ प्रभु से विनय कर रहे हैं, हे पितामह परमेश्वर ! यह मेरा मन बड़ा अपराधी है । 
.
मायिक मोह - मद से मतवाला हो, कनक - कामिनी में अनुरक्त रहता है । 
.
इसे काम, क्रोध, अहँकार और विषय - विकार ही प्रिय लगते हैं । 
.
जाता हुआ आयु का समय और आने वाली मृत्यु१ इसे नहीं दीखती । यह अपने आत्म - स्वरूप राम को समझने का प्रयत्न नहीं करता । 
.
अत: हे समर्थ सृष्टि - कर्ता परमेश्वर ! मैं आपके आगे प्रार्थना करता हूं, आप इसे ठीक करें ।
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें