🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू सिरजनहारा सबन का, ऐसा है समरत्थ ।*
*सोई सेवक ह्वै रह्या, जहँ सकल पसारैं हत्थ ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ विश्वास का अंग)*
=====================
साभार ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
*श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु* *भाग २* *श्रद्धा विश्वास*
############################
दादूजी के एक गृहस्थ भक्त के पेट में भारी दर्द हुआ । किसी प्रकार भी जब नहीं मिटा तब नरेना गांव के दादूपंथ के आचार्य श्री स्वामी हरजीरामजी महाराज ने 'दादूवाणी' के बांधने के वस्त्र का एक पल्ला पानी में भिगो कर वह पानी रोगी को पिला दिया । पीते ही दर्द बन्द हो गया । कारण आचार्यजी तथा भक्त दोनों की दादूवाणी पर अटल श्रद्धा थी ।
श्रद्धा बल से होत है, प्राणी परम निहाल ।
पुस्तक पट की वारि से, रोग गया तत्काल॥२३०॥
#### श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ####
### श्री नारायणदासजी पुष्कर, अजमेर ###
### सत्यराम सा ###

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें