शनिवार, 16 नवंबर 2019

= सुन्दर पदावली(चित्र बंध, गोमूत्रिका बंध. ६) =

#daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली*
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
*= (चित्र बंध, गोमूत्रिका बंध. ६) =*
.
*दोहा* 
*माया दुख को मूल है काया सुख नहिं लेश ।* 
*षाया बिष मामूर है आया नखतहि केश ॥६॥* 
यह सांसारिक मोह ममता दुःख की प्रमुख जड(मूल) है । इस कारण में सुख का लेशमात्र(थोड़ा बहुत) अंश भी विद्यमान नहीं है । यह काया नखों से केशों तक विष से ही परिपूर्ण है ॥६॥
*गोजी गोजी नर निये बिंदु पाल रह राम ।* 
*दक्ष विवेकी पाइ है चतुरक्षर बिश्राम ॥७॥* 
केवल इन्द्रियनिग्रह से कार्य सिद्ध नहीं होता, अपितु बिन्दु(वीर्य) की रक्षा करते हुए हरिनामस्मरण से कार्यसिद्धि होती है । ऐसा दक्ष कार्यसाधक विवेकी पुरुष ही सर्वसुखसम्पन्न माना जाता है ॥७॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें