बुधवार, 20 नवंबर 2019

= *दया निर्वैरता का अंग ९१(४१/४३)* =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
*दादू मेरा वैरी मैं मुवा, मुझे न मारै कोइ ।*
*मैं ही मुझको मारता, मैं मरजीवा होइ ॥*
=================
**श्री रज्जबवाणी**
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
*दया निर्वैरता का अंग ९१*
मारणहारा मारिये, कीजे नहीं उपाधि । 
जन रज्जब यूं जीतिये, घट१ का वैरी साधि२ ॥४१॥ 
जो अपने को मारने वाला है, उस मन को ही मारो, अन्य जीवों को मारने की उपाधि मत करो । इस प्रकार अपने शरीर१ के भीतर के शत्रु को साधना२ करके जीतना चाहिये । 

काहू परि चढिये नहीं, मन कर्म बिसवा बीस । 
रज्जब रथ तल१ कृष्ण के, सोउ पंखि पर शीश ॥४२॥ 
मन, वचन, कर्म से बीसों बिसवा किसी के उपर नहीं चढना चाहिये । देखो, कृष्ण के नीचे१ रथ रूप से रहता है, वही गरुड़ पक्षी कृष्ण के शिर पर ध्वजा में रहता है भाव यह है कि तुम चढोगे वह तुम्हारे पर चढेगा । 
पग१ पहुण२ प्रभुजी दिये, अतिगति३ होय कृपालु । 
रज्जब तिनहुं चढ्या फिरै, निर्वैरी सु दयालु ॥४३॥ 
अत्याधिक३ कृपालु होकर प्रभु ने चढने के लिये पैर१ रूप पशु२ दिये हैं । निर्वैरी दयालु नर उन्हीं पर चढकर विचरता है । अन्य पर नहीं चढता । 
.
इति श्री रज्जब गिरार्थ प्रकाशिका सहित दया निर्वैरता का अंग ९१ समाप्तः ॥सा. २८९४॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें