मंगलवार, 26 नवंबर 2019

= सुन्दर पदावली(बृक्ष बंध. १०/३) =

#daduji


॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली*
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
*= (बृक्ष बंध. १०/३) =*
.
*इन चौबीस हु तत्व कौ, बृक्ष अनूपम एक ॥* 
*सुख दुख ताके फल भये, नाना भाँति अनेक ॥१८॥* 
विविध प्रकार के सुख दुःख इसके फलरूप में गृहीत होते हैं ॥१८॥ 
*तामें दो पक्ष बसहिं, सदा समीप रहाँइ ।* 
*एक भषै फल बृक्ष के, एक कछू नहिं षांइ ॥१९॥* 
इस वृक्ष पर दो पक्षी वसते हैं, वे सदा समीप ही रहते हैं । परन्तु उनमें एक पक्षी उस वृक्ष के फलों का भोक्ता है, किन्तु दूसरा नहीं ॥१९॥ 
*जिवातम परमातमा, ये दो पक्षी जांन ॥* 
*सुन्दर फल तरु के तजैं, दोऊ एक समांन ॥२०॥* 
यहाँ इन दोनों पक्षियों में, मायोपहित चेतना को जीव कहते हैं तथा माया से अलिप्त चेतन को ब्रह्म कहते हैं । महात्मा सुन्दरदासजी कहते हैं – यदि फल खाने वाला पक्षी भी फल छोड़ दे तो दोनों समस्थितिक ही जाते हैं ॥२०॥ 
तुल. दवा सुपर्णा सयुजा सखाया .........(मु. उप. ३/१)
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें