🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🙏 *#श्रीदादूअनुभववाणी* 🙏
*द्वितीय भाग : शब्द*, *राग कान्हड़ा ४ (गायन समय रात्रि १२ से ३)*
साभार ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, राज. ॥
.
१०६ - अनन्य - शरण । मल्लिका मोद ताल
तूँ ही तूँ गुरुदेव हमारा,
सब कुछ मेरे, नाम तुम्हारा ॥टेक॥
तुम हीं पूजा तुम हीं सेवा,
तुम हीं पाती तुम हीं देवा॥१॥
योग यज्ञ तूँ साधन जापँ,
तुम हीं मेरे आपै आपँ॥२॥
तप तीरथ तूँ व्रत स्नाना,
तुम हीं ज्ञाना तुम हीं ध्याना ॥३॥
वेद भेद तूँ पाठ पुराणा,
दादू के तुम पिंड पराणा ॥४॥
.
१०६ - १०७ में अपनी अनन्यता दिखा रहे हैं - प्रभो ! हम मन वचन से कह रहे हैं - आप ही हमारे गुरुदेव हैं । आपका नाम ही मेरा सर्वस्व है ।
.
आपही पूजा, सेवा, तुलसी - पत्र और इष्ट - देव हैं । योग, यज्ञादिक साधन और जाप भी मेरे आप स्वयँ ही हैं ।
.
आप ही तप, तीर्थ, व्रत, स्नान, ज्ञान, ध्यान, वेद का रहस्य, पुराण - पाठ हैं और आप ही मेरे शरीर के प्राण हैं ।
.
You are my all in all, O my Master;
All that is mine is yours.
You are my worship, you are my sacrifice,
You are the offering of the sacred leaf,
And you indeed are my God.
My yoga and sacrifice are you,
And you yourself are the means of holy observance
and ablution are you,
And you alone are my knowledge and contemplation.
The secret of the Vedas and the recitation
of the scriptures are you,
And you are my very body and life, says Dadu.
(English translation from "Dadu~The Compassionate Mystic"
by K. N. Upadhyaya~Radha Soami Satsang Beas)
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें