मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

= सुन्दर पदावली(१२. अन्तर्लापिका. १८) =

#daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली*
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
*= (१२. अन्तर्लापिका. १८) =*
.
*देह मध्य कहि कौंन कौंन या अर्थ हि पावै ।* 
*इन्द्रिय नाथ सु कौंन कौंन सब काहू भावै ॥* 
*पायें उपजत कौंन कौंन के शत्रु न जनमैं ॥* 
*उभय मिलन कहि कौंन दुष्ट कै कहा न तनमैं ॥* 
*अब सुन्दर कौ पावन जगत कौन रहे पुनि ब्यापि करि ।* 
*“प्रान जान मन मान सुख साधू संग हित नाम हरि” ॥१८॥* 
देह(शरीर) में क्या रहता है ? प्राण । 
उस पर निग्रह कौन करता है ? योगी(ज्ञानी) । 
इन्द्रियों का स्वामी कौन है ? मन । 
सभी प्राणियों को क्या प्रिय लगता है ? सम्मान(आदर) । 
क्या प्राप्त होने पर क्या उत्पन्न होता है ? सम्मान प्राप्त होने पर मन में सुख उत्पन्न होता है । 
किसका कोई शत्रु नहीं होता ? साधु महात्माओं का । 
दोनों का संग कब होता है ? दोनों के मिलने पर । 
दुष्ट के मन में क्या नहीं होता ? दूसरों का हित करने की इच्छा । 
महात्मा पूछते हैं – इस जगत् को पवित्र कौन करता है ? भगवान्(हरि) का नाम । 
कौन इस जगत् में सर्वत्र व्यापक है ? भगवान्(हरि) ही सर्वत्र व्याप्त हैं । 
इस प्रकार, महात्मा के कहें हुए “प्राण, जान, मन, मान, सुख, साधु, संग, हित, नाम एवं हरि”- इन सभी शब्दों का अर्थ आ गया ॥१८॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें