🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
*झूठा साचा कर लिया, काँचा कंचन सार ।*
*मैला निर्मल कर लिया, दादू ज्ञान विचार ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ साधु का अंग)*
=====================
साभार ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
*श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु* *भाग २* *सरलता*
############################
एक संत अपनी धुन में चले जा रहे थे । उन्हें देखकर एक मनुष्य ने उनको सुनाते हुए दूसरे लोगों से कहा - देखो मोडा कैसी मस्ती में जा रहा है ? यह सुनकर संत ने खड़े होकर प्रसनन्ता के साथ कहा - तुम बड़े बुद्धिमान हो, कारण तुमने हमारा नाम यथार्थ रखा है हमने मोह में डाह लगाई है इसलिये हमारा मोडा नाम सार्थक है । संत के इस सरल वचन को सुनकर सब प्रसन्न हुए ।
सरल मनुज विपरीत को, करता है अनुकूल ।
मोडा सुनकर संत ने, कहा वचन हिय फूल ॥१६१॥
#### श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ####
### श्री नारायणदासजी पुष्कर, अजमेर ###
### सत्यराम सा ###
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें