🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू राम नाम निज औषधि, काटै कोटि विकार ।*
*विषम व्याधि थैं ऊबरै, काया कंचन सार ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ स्मरण का अंग)*
====================
साभार ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
*श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु,* *श्रद्धा विश्वास*
####################
भैराणा(जयपुर जिला में) पर्वत में संतवर दादूजी की गुफा पर रहने वाले संत मोहनदासजी के नेत्रों में मोतिया बिन्दु हो गया था । उसके भक्तों ने मोतिया उतारने का आग्रह भी किया था । किन्तु उनका विश्वास था कि - दादूजी की कृपा होगी तो आप ही ठीक हो जायेगी । अन्त में एक दिन गुफा की ओर मुख करके बैठे-बैठे भजन कर रहे थे कि सहसा नेत्रों में ज्योति आ गई ।
क्या न होत विश्वास से, जो संशय हो नांहि ।
आंखे मोहनदास की, खुली भैराणे मांहि ॥२३६॥
#### श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ####
### श्री नारायणदासजी पुष्कर, अजमेर ###
^^^^^^^//सत्य राम सा//^^^^^^^
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें