🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू तन मन लाइ कर, सेवा दृढ़ कर लेइ ।*
*ऐसा समर्थ राम है, जे मांगै सो देइ ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ समर्थता का अंग)*
====================
साभार ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
*श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु* *भक्त*
###################
गुड़गांव(रेवाड़ी, हरियाणा) जिला के सीहा गांव में दादूपंथी भक्त संत रामस्वरूपजी एक अच्छे भक्त हो गये हैं । वहां के शिवप्रसाद ब्राह्मण का कुआं टेड़ा हो गया था । बहुत प्रयत्न करने पर भी जब सीधा नहीं हुआ तब सांयकाल वह रामस्वरूपजी की समाधि पर गया और प्रार्थना करते हुये बोला - 'भगवन मेरा कुआं सीधा हो जाय तो मैं आपकी सेवा में ५१ रुपये भेट करूंगा ।' प्रात: जा कर देखा तो कुआं बिल्कुल सरल(सीधा) मिला । इससे सूचित होता है कि भक्त की कृपा से कठिन काम भी सहज ही हो जाता है ।
भक्त कृपा से कठिन भी, काम सहज ही होय ।
शिवप्रसाद कुआं सरल, हुआ कहैं सब कोय ॥३७३॥
#### श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ####
### श्री नारायणदासजी पुष्कर, अजमेर ###
^^^^^^^//सत्य राम सा//^^^^^^
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें