शनिवार, 9 मई 2020

= ९० =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू सेवक सांई वश किया, सौंप्या सब परिवार ।*
*तब साहिब सेवा करै, सेवक के दरबार ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ परिचय का अंग)*
====================
साभार ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
*श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु* *भक्त*
###################
१ - डाकोर में भगवान रणछोड़ के एक ब्राह्मण ने दर्शनार्थ धरणा दिया था । जब कई दिन तक दर्शन नहीं हुये तब ब्राह्मण ने भगवान से प्रार्थना की - 'भगवन् ! क्या बात है मुझे दर्शन क्यों नहीं देते ?' भगवान ने स्वप्न में कहा - 'मैं तो यहां हूँ ही नहीं, दक्षिण प्रदेश के पैठण गांव में भक्त एकनाथ के यहां जल भर रहा हूँ ।
२ - युधिष्ठिरजी के राजसूय यज्ञ में भगवान् श्री कृष्ण ने अतिथियों के चरण धोये थे तथा पत्तलें भी उठाई थी । इससे सूचित होता है कि भक्तों के घर पर भगवान् स्वयं भी सेवा करते हैं ।
भक्त गेह सेवा करें, स्वयं आप भगवान् ।
एक नाथ के जल भरा, राजसूय पुनि जान ॥३६५॥
#### श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ####
### श्री नारायणदासजी पुष्कर, अजमेर ###
^^^^^^^//सत्य राम सा//^^^^^^

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें