बुधवार, 20 जनवरी 2021

= ७८ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*बहुत पसारा कर गया, कुछ हाथ न आया ।*
*दादू हरि की भक्ति बिन, प्राणी पछताया ॥*
*(#श्रीदादूवाणी ~ काल का अंग)*
=================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---------ईश्वर
########################### 
कंस से प्रेरित असुर प्रलम्ब छल से गोप बालक के रूप में श्री कृष्ण के दल में शामिल था और बलरामजी को पीठ पर बैठाकर भाग निकला था, फिर जब उसने अपना रूप प्रकट किया, तब बलराम ने अपना ने अपना एक घूंसा तान करके उसके सिर में मारा, जिससे वह मर गया ।
छलियों का वध करते हैं, अनायास भगवान ।
प्रलम्ब का बलराम ने, मारा घूंसा तान ॥४५॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें