शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

(“सप्तमोल्लास” १०/१२)

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🦚 *#श्रीसंतगुणसागरामृत०३* 🦚
https://www.facebook.com/DADUVANI
स्वामी माधवदास जी कृत श्री दादूदयालु जी महाराज का प्राकट्य लीला चरित्र ~
संपादक-प्रकाशक : गुरुवर्य महन्त महामण्डलेश्‍वर संत स्वामी क्षमाराम जी ~
.
(“सप्तमोल्लास” १०/१२)
.
*गहरी धुनि अंबर जाई लागी,* 
*धरयाजु जैमल चल्यो बड़भागी ।* 
*स्याहत पुर आरणि मैं सोई,* 
*पदमसिंघ स्वामी तहां होई ॥१०॥* 
गाजों बाजों की गहरी ध्वनि से नभ मंडल गूंज रहा था । इस प्रकार से बड़ा भाग्यशाली धरयाजु जयमल दादूजी के दर्शन करने चला था । उस समय स्याहत पुर के बन में राजा पदमसिंघ और दादूजी महाराज विराजते थे ॥१०॥
*श्री दादू जी के दर्शनों के लिए आतुर* 
*ज्यूं पीहे कूं सुरही धावै,* 
*कब जू स्वामी दर्शन पावें ।* 
*चलि करि आगत पहुंचे जाई,* 
*आगे सहर इजावलि आई ॥११॥* 
जैसे बछड़े के लिये सायंकाल के समय गाय बन से दौड़ कर आती है वैसे ही सब दादू जी के दर्शन के लिये आतुर हो कर आ रहे थे कि कब कितनी जल्दी से दादूजी के दर्शन प्राप्त करे । इस प्रकार चलते चलते वे यजावली नगर राजा पदमसिंघ जी की राजधानी में आ पहंचे ॥११॥ 
*राजा के ६०० पुत्र भी भक्ति में लग गये* 
*षष्ठ से सुत पदमसिंघ राई,* 
*ताहू बेर सब लिये बुलाई* 
*लियौ बुलाय सकल दरबारू,* 
*भेज्यो दल आया संसारू ॥१२॥* 
राजा पदमसिंघ के छ: सौ(६००) पुत्र वहां थे, उनको और पदमसिंघ के दरबारी लोगों को बुलाया वे सब और अन्य लोग धरयाजू जैमल के दल में मिल गये ॥१२॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें