🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू सींचे मूल के, सब सींच्या विस्तार ।*
*दादू सींचे मूल बिन, बाद गई बेगार ॥*
*(#श्रीदादूवाणी ~ निष्काम पतिव्रता का अंग)*
=================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---------साधना
###########################एक गुफा में हजारों वर्ष का अन्धकार था, कुछ लोग उसे निकालने के लिये स्तुति आदि नाना प्रत्यत्न करने लगे, किन्तु वह किसी से भी दूर नहीं हुआ और दीपक जलाते ही उसका पता भी नहीं लगा । इसी अरूप सिद्धि में संतोष से साधन मार्ग रुक जाता है ।
योज्ञ साधना करे से, लाभ अवश्य हिं होय ।
दीप देख तम गुहा का, जात रहे नहिं कोय ॥१७६॥

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें