रविवार, 17 जनवरी 2021

= ७१ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू सतगुरु सूं सहजैं मिल्या, लिया कंठ लगाइ ।*
*दया भई दयाल की, तब दीपक दिया जगाइ ॥*
*(#श्रीदादूवाणी ~ गुरुदेव का अंग)*
=================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---------साधना
###########################
गढ गांगरून के राजा पीपाजी को मुक्ति-साधन प्राप्ति की तीव्र इच्छा थी । इसलिये श्रीस्वामी रामानन्दजी महाराज बिना बुलाये ही पीपाजी के यहां पधारे थे और उन्हे त्रीताप से मुक्त करके भगवत् साक्षात्कार करा दिया था ।
साधन की सत लग्न से, आय मिले गुरू आप ।
पीपा के घर आय के, कीन्हा सहज अताप ॥१९४॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें