रविवार, 3 जनवरी 2021

= ४६ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
*दादू दीया है भला, दीया करौ सब कोइ ।*
*घर में धर्या न पाइये, जे कर दीया न होइ ॥*
*दादू दीये का गुण तेल है, दीया मोटी बात ।*
*दीया जग में चाँदणां, दीया चालै साथ ॥३८॥*
*(#श्रीदादूवाणी ~ गुरुदेव का अंग)*
=================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---------दान
############################
एक व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को एक पत्र मे लिख कर संत हसन के पास आया । हसन ने उसका पत्र बिना पढे ही उससे कहा - "तुम्हें जो चीज जितनी चाहिये, उतना ही मांग लो ।" मांगने पर उसकी इच्छानुसार दे दी । फिर एक अन्य व्यक्ति ने हसन से पुछा - 'आपने उसका पत्र क्यों नहीं पढा ? हसन - 'पत्र पढने से अर्थी को देने में व्यर्थ देर होती फिर भगवान मुझसे पूछते कि तुमने प्रार्थी को देने में देर क्यों की ? तब मैं क्या जबाब देता ?'
दानी देर न करत है, दे देते तत्काल ।
पत्र पढा नहिं हसन ने, देकर किया निहाल ॥९९॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें