🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*एक मना लागा रहै, अंत मिलेगा सोइ ।*
*दादू जाके मन बसै, ताको दर्शन होइ ॥*
*(#श्रीदादूवाणी ~ लै का अंग)*
=================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---------साधना
############################
मारवाड़ के जस्रनाथी लोगो में कोई कोई मनुष्य बड़ी भारी अग्नि की राशि पर नाच नाच करके उसे बुझा देते हैं यह बात सर्व साधारण के लिये असम्भव है किन्तु उन लोगों को साधन के बल से संभव देखी जा सकती है । इससे सूचित होता है कि साधन के बल से असंभव भी संभव हो जाता है।
साधन के बल असंभव, संभव देखा जात ।
मारवाड़ में नाचते, अग्नि मांही विख्यात ॥१९९॥

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें