मंगलवार, 19 जनवरी 2021

= ७६ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू पाणी मांहीं पैसि करि, देखै दृष्टि उघारि ।*
*जलाबिंब सब भरि रह्या, ऐसा ब्रह्म विचारि ॥*
*(#श्रीदादूवाणी ~ परिचय का अंग)*
=================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---------ईश्वर
###########################
भगवान रामचन्द्र ने बाल अवस्था में काकभुशुण्डि को पकड़ने के लिये हाथ फैलाया था । काकभुशुण्डि भागे और जहां भी गये रामजी के हाथ को अपने पीछे ही देखा, इससे ज्ञात होता है कि भगवान के भुज बहुत लम्बे हैं ।
कर लम्बे जगदीश के, कोई न पावे पार ।
देखा काकभुशुण्डि ने, जहां तहां भुजलार ॥६६॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें