🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*बहुत पसारा कर गया, कुछ हाथ न आया ।*
*दादू हरि की भक्ति बिन, प्राणी पछताया ॥*
=================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---साधना
###########################
एक साधक को ध्यान में १-२ आदि अंक दीखने लगे तब वह अंकों को लगाने लगा और लोभ में पड़कर साधन को आगे न बढा सका । अन्त में अंक दर्शन भी बंद हो गया, तब पश्चाताप करके दुखी होने लगा । मध्य में साधन छोड़ने से फल में विध्न तो होता ही है ।
अल्प सिद्धि में तोप से, साधन पथ रुक जाय ।
साधन छोड़ा अंक लख, व्यथित फेर पछताय ॥१७७॥

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें