🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*सांई कारण सब तजै, जन का ऐसा भाव ।*
*दादू राम न छाड़िये, भावै तन मन जाव ॥*
=================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---साधना
###########################
संत दरियावजी के शिष्य सन्त सुखरामदासजी ने मेड़ते में बारह वर्ष तक अपनी शिखा को छत के कड़े से बांध करके तथा चारों ओर छुरियां रोप करके साधन किया था ।
साधक साधन के लिये, करते अति उद्योग ।
उच्च शिखा पार्श्व छुरी, सुखरामहि कर योग ॥१८४॥

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें