गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

= १०१ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*शूरा चढ़ संग्राम को, पाछा पग क्यों देहि ?*
*साहिब लाजै भाजतां, धृग् जीवन दादू तेहि ॥*
=================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---साधना
###########################
उत्तरकुमार जब अर्जुन को सारथी बनाकर कौरव-सेना से गौ छुड़ाने गया तब कौरवों की विशाल सेना देखकर भय से भाग छूटा । अर्जुन ने उसे पकड़ लिया और समझा कर सारथी बनाकर गौ छुड़ा लाये थे । इससे सूचित होता है जिस कार्य का आरंभ किया हो, उसे बीच में छोड़ना उत्तम नहीं माना जाता ।
साध्य प्रप्ति बिन साधना, तजना वर न कहाय ।
उत्तर को बांधा तुरत, अर्जुन ने झट धाय ॥१७५॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें